TATA की what3words संग साझेदारी, मिलेगी सटीक लोकेशन की जानकारी
Gaurav Kumar
News Editor
Image Credit: Shortpedia
भारतीय कार निर्माता कंपनी TATA Motors ने अपने ग्राहकों को लोकेशन की अत्यंत सटीक जानकारी देने के मकसद से इनोवेटिव लोकेशन टेक्नोलॉजी प्रदाता कंपनी what3words के साथ हाथ मिलाने का फैसला लिया है। ये टेक्नोलॉजी कार को वायस इनपुट की मदद से गंतव्य स्थान के 3 मीटर तक के सटीक पते तक नेविगेट करेगी। हालिया TATA ने अपनी नई Nexon कार को Whatsapp addressing system के साथ लॉन्च किया है।
