न्यू जेनरेशन Skoda Superb और Kodiaq का टीजर हुआ जारी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Team BHP
स्कोडा ऑटो ने स्कोडा सुपर्ब सेडान और कोडिएक एसयूवी की नई पीढ़ी के मॉडल के टीज़र का अनावरण किया है, जिनके इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है। इन मॉडलों का निर्माण क्रमशः स्लोवाकिया में वोक्सवैगन समूह के ब्रातिस्लावा प्लॉट और चेक गणराज्य में क्राविंसी प्लॉट में किया जाएगा। अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि नई स्कोडा सुपर्ब भारत में उपलब्ध होगी या नहीं।