Hyundai Creta फेसलिफ्ट का स्केच जारी, मिल सकता है ADAS फीचर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: autox
दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा के स्केच को जारी किया। कंपनी ने बीते साल भारत में दूसरी पीढ़ी की क्रेटा को लॉन्च किया, और वर्तमान में यह अपने सेगमेंट में राज करता है। सेकंड-जेन मॉडल 2019 से ही चीन सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में पहले ही बिक्री पर है, और अब यह मॉडल जल्द ही एक बड़े बदलाव से गुजरेगा।
