अगले साल मार्केट में उतरेगी दुनिया की पहली फ़्लाइंग कार PAL-V Liberty
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: inceptive mind
दुनिया की पहली फ़्लाइंग कार PAL-V Liberty अगले साल मार्केट में लॉन्च होगी। कार को डच कंपनी PAL-V ने बनाया। कार का प्रोडक्शन 2022 से शुरू होगा। आपको बता दें कि इस फ़्लाइंग कार को आधिकारिक लाइसेंस प्लेट के साथ सड़कों पर चलाने की अनुमति दी गई है। कंपनी ने इस कार का प्रोटोटाइप सबसे को पहले साल 2012 में उड़ाया था। जिसके बाद से लगातार इसका परीक्षण जारी है।