x

दुनिया का सबसे तेज ई-एयरक्राफ्ट है रोल्स-रॉयस का ये एयरक्राफ्ट, 3000 मीटर ऊंचाई पर सबसे तेज पहुंचा

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: aero mag online

रॉल्स रॉयस के ई-एयरक्राफ्ट ने एविएशन एनर्जी स्टोरेज स्पेशलिस्ट YASA के साथ पार्टनरशिप कर दो नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। ये एयरक्राफ्ट 3 किलोमीटर की दूरी तक 555.9kmph की रफ्तार से उड़ान भरने में कामयाब रहा। इस इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट ने 400kW के इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया। यह मोटर 500hp तक की पावर पैदा करता है। दोनों रिकॉर्डों को फेडरेशन एरोनॉटिक इंटरनेशनेल, वर्ल्ड एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा पुष्टि हुई है।