क्रूजर बाइक्स बनाने वाली यह अमेरिकन कंपनी करने जा रही है भारत को अलविदा
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: social media
भारतीय ऑटो सेक्टर में छाई सुस्ती के कारण 2016 में भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली अमेरिकन बाइक कंपनी UM Motorcycle अब जल्द भारतीय बाजार को अलविदा कहने वाली है। भारतीय बाजार में UM मोटरसाइकिल क्रूजर लुक वाली रेनिगेड स्पोर्ट और क्लासिक बाइक का कारोबार चला रही थी। जनरल मोटर्स और फिएट के बाद यूएम मोटरसाइकिल ऐसी तीसरी कंपनी होगी, जो पिछले दो सालों में भारत छोड़ने जा रही हैं।
