x

एवरेस्ट पर भी आसानी से चढ़ सकती है ये इलेक्ट्रिक साइकिल

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमेरिका की ई-बाइक निर्माता कंपनी ऑप्टबाइक ने ऐसी इलेक्ट्रिक साइकिल बनाई है, जिसकी खूबियां जानकर आप हैरान रह जाएंगे। इस ई-साइकिल नाम R22 एवरेस्ट है। बता दें R22 एवरेस्ट एक माउंटेन बाइक है, जिसमें 3,260 Wh लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। बैटरी पैक को साइकिल से हटाया भी जा सकता है। ऑप्टिबाइक का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर ई-साइकिल 510 किलोमीटर तक चल सकती है।