Royal Enfield को टक्कर देने के लिए सड़क पर उतरी Honda की ये बाइक, ये है फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Thrust zone
इटली में इंटरनेशनल मोटरसाइकिल एंड एक्सेसरीज एग्जीबिशन में होंडा ने नई स्क्रैम्बलर बाइक CL500 से पर्दा हटाया। यह 60 और 70 के दशक की मोटरसाइकिलों से प्रेरित है। इसमें ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस-स्टाइल के मैन फ्रेम लगा है। इसमें 471 सीसी का पैरलल ट्विन-सिलेंडर इंजन का इंजन दिया गया है, यह इंजन 46 पीएस की शक्ति और 43.4 एनएम का टार्क पैदा करता है। अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ।
