आज ही के दिन साल 1903 में फोर्ड मोटर ने बेची थी अपनी पहली कार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आज ही के दिन साल 1903 में कार निर्माता कंपनी फोर्ड मोटर ने अपनी पहली कार बेची थी। कार निर्माता कंपनी फोर्ड को अपना पहला ऑर्डर शिकागो के एक दंत चिकित्सक (जिनका नाम एर्नेस्ट पफेनिंग था) से मिला था। तब फोर्ड की इस कार की कीमत 850 अमेरिकी डॉलर थी और इसमें दो सिलेंडर होते थे। फोर्ड की पहली कार का निर्माण डेट्रॉयट स्थित कंपनी के संयंत्र में हुआ था।