नकल करने में माहिर है चीन, महंगी लग्जरी कारों की बना ली कॉपी
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आमतौर पर चीन को कॉपीकैट कहा जाता है क्योंकि वो मोबाइल हो या कार सबकी कॉपी आसानी से बना लेता है. हाल ही में भारत आए चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की कार होंग्की L-5 काफी चर्चा में रही थी, लेकिन आपको बता दें चीन की ये लिमोजिन असल में टोयोटा की सेंचुरी लिमो की कॉपी है. इससे पहले चीनी मैकान कंपनी पोर्श मर्सिडीज, मर्सिडीज बेंज, रॉल्स रॉयल फैंटम जैसी कारों की कॉपी बना चुकी है.
