टोयोटा और होंडा ने रूस संग व्यापार रोका, ये ऑटो कंपनियां पहले ही लगा चुकी हैं रोक
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
कई कंपनियां अब तक रूस के खिलाफ प्रतिबंध लगा चुकी हैं। इस कड़ी में अब टोयोटा और होंडा का नाम भी शामिल हुआ। टोयोटा ने रूस में वाहन शिपमेंट रोका और सेंट पीटर्सबर्ग में उत्पादन रोका। वहीं होंडा ने भी रूस में कारें और मोटरसाइकिलें निर्यात करना फिलहाल बंद कर दिया है। वोल्वो, फॉक्सवैगन, हार्ले डेविडसन, जीएम, डेमलर जैसी कंपनियां पहले ही रूस संग व्यापार पर प्रतिबंध लगा चुकी हैं।
