फरवरी में लॉन्च हुए Toyota Fortuner BS6 की कीमतों में हुई बढ़ोतरी
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Toyota किर्लोस्कर मोटर ने अपनी Fortuner SUV के BS6 उत्सर्जन वाले मॉडल के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में 48,000 रूपए की बढ़ोतरी कर दी है। इसी साल फरवरी में लॉन्च हुए इस एंट्री लेवल मैनुअल पेट्रोल ट्रिम मॉडल की कीमत पहले 28.18 लाख रुपये थी, जो कि 28.66 लाख रुपये हो गई है। Toyota Fortuner के टॉप एंड 4x4 ऑटोमैटिक डीजल वेरिएंट की कीमत 34.43 लाख रुपए हो गई है।