Toyota Rumion हुई 10.29 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: postsen
Toyota ने नई Rumion MPV को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत बेस S वेरिएंट से शुरू होकर 10.29 लाख रुपये है और टॉप-एंड V ऑटोमैटिक वेरिएंट 13.68 लाख रुपये तक है। ग्राहक 11,000 रुपये में कार की बुकिंग कर सकते हैं। इसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें CNG वेरिएंट भी उपलब्ध है। इसका इंजन स्मार्टफोन से स्टार्ट और स्टॉप होगा। इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा से होगा।