सितंबर के तीसरे हफ्ते में लॉन्च होगी Toyota Urban Cruiser SUV
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
Toyota ने भारत में Urban Cruiser एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की। सितंबर के तीसरे हफ्ते में ये कार लॉन्च होगी। इसमें एक खास फ्रंट मेन ग्रिल दिया गया है, जो फुल एलईडी हेडलैम्प्स और एलईडी टेल लैंप्स से सजाया गया है। इसमें ब्लू, ब्राउन, व्हाइट, ऑरेंज, सिल्वर और ग्रे रंग शामिल हैं। साथ ही तीन डुअल टोन कलर - ब्लू / ब्लैक, ब्राउन / ब्लैक और ऑरेंज / व्हाइट भी मिलेंगे।
