भारत में जल्द दस्तक देने वाली है दमदार इलेक्ट्रिक सेडान कार Triton N4, कीमत 35 लाख रुपये
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग के चलते टेस्ला ने भारत आने की घोषणा की थी। वहीं इस कड़ी में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Triton ने भी भारतीय बाजार में एंट्री करने की घोषणा कर दी है। ट्राइटन व्हीकल ने कहा कि वह भारत में Triton N4 सेडान कार के चार अलग अलग वैरिएंट्स को बेचेगी, इसके N4 मॉडल को 75Kwh और 100Kwh के बैटरी विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा।
