भारत में लॉन्च हुई दमदार बाइक Triumph Rocket 3GT
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Triumph ने नई मोटरसाइकिल रॉकेट 3GT को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 18.4 लाख रुपए रखी गई है। इसमें 320 मिमी डिस्क ब्रेक-अप और रियर में 300 मिमी डिस्क दी गई है। इस बाइक का कुल वजन 312 किलोग्राम है। फिलहाल इसे दो कलर फैंटम ब्लैक और सिल्वर एंड ग्रे में उपलब्ध कराया गया है।इसमें रोड, रेन, स्पोर्ट और राइडर-कंफर्टेबल जैसे चार राइड मोड्स हैं।