टीवीएस ने लॉन्च की पेट्रोल की बजाय इस पदार्थ से चलने वाली नई बाइक
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में टीवीएस ने 1.20 लाख रुपए की Apache RTR 200 Fi E100 बाइक लॉन्च की है। इस बाइक की खासियत यह है कि यह पेट्रोल से नहीं बल्कि एथनॉल से चलती है। एथनॉल, शुगर फर्मेंटेशन प्रॉसेस से तैयार होता है और नॉन-टॉक्सिक होता है। एथनॉल पेट्रोल की तुलना में कम प्रदूषण करता है। अभी यह बाइक सिर्फ कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बिकेगी।