UBER का लंदन में लाइसेंस रद्द, Ola को मिल सकता है फायदा
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
लंदन में UBER का 30 साल में दूसरी बार परिचालन लाइसेंस रद्द हुआ। लंदन परिवहन विभाग ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए UBER के लाइसेंस को Renew करने से इनकार किया। इससे UBER संकट में पड़ी। लंदन परिवहन विभाग के मुताबिक, UBER ने अपने परिचालन में कई बदलाव किए हैं, लेकिन वो लाइसेंसधारक के रूप में उपयुक्त और फिट नहीं है। इसीलिए UBER का लाइसेंस Renew नहीं किया गया।
