x

435 kmph. की रफ्तार से दौड़ती है Venom GT, लेकिन Bugatti से अब भी पीछे

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

अमेरिकी कंपनी Hennessy की हाई स्पीड कार Venom GT 435 kmph. की स्पीड से चलने वाली दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार बनी। हालांकि दुनिया की सबसे तेज रफ्तार कार का रिकॉर्ड 431 kmph. की रफ्तार से दौड़ने वाली Bugatti Veyron Super Sport Car के नाम ही रहेगा, क्योंकि फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर की पट्टी पर टेस्ट ड्राइव के दौरान वन वे पर ही Venom GT दौडाई गई थी।