x

एम. वीरालक्ष्मी बनीं देश की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

तमिलनाडु की रहने वाली एम. वीरालक्ष्मी की बतौर पहली भारतीय महिला एंबुलेंस चालक नियुक्ति हुई। इस क्रम में मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने राज्य में आपात सेवा मजबूत करने की पहल के तहत 118 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाई। 24 मार्च को पलानीस्वामी सरकार ने 125 करोड़ की लागत से 500 नई एंबुलेंस शामिल करने की घोषणा की थी। पहले चरण में 90 एंबुलेंस और 10 रक्त संग्रह वाहन लॉन्च हुए।