वेस्पा का प्रीमियम एडिशन Vespa Racing Sixties भारत में लॉन्च, 1.20 लाख रुपये से शुरू
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
पियाजियो इंडिया ने भारत में 'Vespa Racing Sixties' स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 1.20 लाख रुपये तय की गई है। इस स्कूटर में दो इंजन का विकल्प दिया गया है। जिसके 150 वैरिएंट में 149cc का थ्री-वाल्व, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। वहीं इसके दूसरे 125 मॉडल में 125cc का तीन-वाल्व इंजन दिया गया है। स्कूटर में गोल्डन कलर के एलॉय व्हील भी शामिल हैं।