Volkswagen ने लॉन्च किया My Volkswagen Connect कार फीचर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
भारत में Volkswagen ने सिम-आधारित कनेक्टेड व्हीकल असिस्टेंस My Volkswagen Connect लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी देते हुए फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया के निदेशक स्टीफ़न कन्नप ने कहा, 'आज हमने उन्नत Vol माई फॉक्सवैगन कनेक्ट ’ऐप पेश किया जो ग्राहकों को उनकी उंगलियों पर सुविधा और सुरक्षा प्रदान करता है'। बता दें इस फीचर की मदद से ड्राइवर को अपनी कार से जुड़ी अहम जानकारियां स्मार्टफोन पर मिलती रहती हैं।