Volkswagen ने चीन में लॉन्च की दो ID.4 इलेक्ट्रिक एसयूवी, Tesla को देगी टक्कर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
Volkswagen ने चीन में अपने दो ID.4 इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल मॉडल्स को लॉन्च कर दिया है। बता दें Volkswagen ID.4 CROZZ मॉडल को फोक्सवैगन और FAW Group के जॉइंट वेंचर के तहत तैयार किया जा रहा है। जबकि ID.4 X को SAIC Motor के सेपरेट वेंचर के तहत तैयार किया जा रहा है। हालांकि कंपनी ने अपने दोनों इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल की कीमत का खुलासा नहीं किया है।