Volkswagen ने वापस बुलाईं 21 हजार इलेक्ट्रिक एसयूवी, बैटरी सॉफ्टवेयर में आई खराबी
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Indian Autos Blog
Volkswagen ने अपनी 'ID.4' इलेक्ट्रिक एसयूवी की 21,000 यूनिट्स वापस बुलाईं। जर्मन वाहन निर्माता ने ये कदम दोषपूर्ण बैटरी सॉ़फ्टवेयर के कारण उठाया। 26 मई 2020 से 20 जनवरी 2022 के बीच बने 2021 मॉडल की ये गाड़ियां वापस बुलाई गई हैं। अमेरिका में कुछ मालिकों ने गाड़ी बंद पड़ने की शिकायत भी की। बता दें, Ford ने भी पिछले साल 49,000 मस्टैंग मच-ई एसयूवी को इसीलिए वापस बुलाया था।