480 किलोमीटर रेंज के साथ लॉन्च हुई वोल्वो EX30
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: digital trends
वोल्वो ने अपने पोर्टफोलियो में सबसे छोटी EX30 इलेक्ट्रिक SUV को लॉन्च किया है। इस कार की कीमत लगभग 32 लाख रुपये है। वोल्वो इस साल के अंत में चीन में झांगजियाकौ सुविधा में EX30 का प्रोडक्शन शुरू कर देगी। वहीं इस कार की डिलीवरी अगले साल से शुरु कर दी जाएगी। यह कार केवल 3.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।