Volvo ने अनवील की इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge, सिंगल चार्ज में चलेगी 338 किलोमीटर
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Net Car Show
Volvo ने इलेक्ट्रिक कार C40 Recharge अनवील की। XC40 Recharge कार को कंपनी पहले ही सामने ला चुकी है। C40 रीचार्ज XC40 रीचार्ज वाले मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बन सकती है। बेल्जियम फैक्ट्री में 2021 के आखिर तक इसका निर्माण शुरू होगा। C40 Recharge की ऊंचाई पहले के मॉडल से 3 इंच छोटी है। C40 Recharge तकरीबन 338 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। कार की कीमत सामने नहीं आईं।
