इस वजह से दिल्ली के कैब ड्राइवर अब लेकर चलने लगे हैं कंडोम !
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
नए मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद देशभर से अजीबोगरीब वाकये सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को दिल्ली के एक कैब ड्राइवर का मामला सामने आया है जिसका चालान कंडोम न रखने की वजह से काट दिया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कैब चालक धर्मेंद को नेल्सन मंडेला मार्ग पर रोक लिया गया. उनके पास वर्दी से लेकर कागज और फर्स्ट ऐड किट भी थी. ड्राइवर ने बताया कि किट में बस कंडोम नहीं था जिसकी वजह से चालान काट दिया गया.
