दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली बाइक हुई पेश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Amar Ujala
ड्रोन बनाने के लिए मशहूर जापान के एक स्टार्टअप A.L.I. Technologies ने दुनिया के पहले Hoverbike को पेश किया। इसका नाम एक्सटूरिज्मो लिमिटेड एडिशन रखा गया है। काले और लाल रंग की इस Hoverbike की बॉडी काफी हद तक मोटरसाइकिल जैसी है। कंपनी ने कंपनी ने एक्सटूरिज्मो लिमिटेड एडिशन होवरबाइक की बुकिंग शुरू कर दी। कंपनी के मुताबिक वह इसकी डिलीवरी साल 2022 की पहली छमाही में शुरू कर देगी।