नए मैटलिक रेड कलर एडिशन में Yamaha YZF-R15 V3.0 लॉन्च
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Financial express
यामाहा मोटर इंडिया ने Yamaha YZF-R15 V3.0 के नए मैटलिक रेड कलर एडिशन को लॉन्च किया। ये अपने सेगमेंट की सबसे स्पोर्टी मोटरसाइकिलों में से एक है। इस समय इस बाइक की थर्ड जेनरेशन उपलब्ध है जिसकी भारत में कुछ सालों से बिक्री हो रही है। इस नई बाइक के फ्यूल टैंक और रियर पैनल को रेड कलर दिया गया है। हेडलाइट काउल को ब्लैक पेंट से सजाया गया है।
