भारतीय ने डिजाइन की हार्ले डेविडसन की नई बाइक, पेटेंट के लिए किया आवेदन
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
2020 के अंत में हार्ले डेविडसन अपनी एक नई बाइक ब्रॉन्क्स बाजार में उतारने वाली है। बाइक को सोलापुर के रहने वाले चेतन शेडजाले ने डिजाइन किया है। चेतन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्हें बाइक डिजाइन करने का शौक है। कार उनके लिए डिब्बे जैसी है और उन्होंने डिजाइन से संबंधित 7 पेटेंट के लिए आवेदन किया है। जो साल के अंत तक उनके नाम हो जाएंगे।
