सिंगल चार्ज में 560 किलोमीटर तक दौड़ेगी Zeekr X ईवी, जानें कीमत और फीचर्स
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Arena ev
Zeekr ने SUV X ईवी को फेस अनलॉक और मिनी रेफ्रिजरेटर जैसी कई नई सुविधाओं के साथ लॉन्च किया। इसमें 66kWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज में 560 किलोमीटर तक चलती है और 5.8 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसमें फोल्डेबल रियर इलेक्ट्रिक सीट्स, एक मूविंग सेंट्रल स्क्रीन और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन है। इसकी कीमत लगभग 22,51,705 रुपये से शुरू होती है।
