x

60 वर्ष के बाद 3,000 रुपये पेंशन; मुद्रा, स्टार्टअप और स्टैंडअप स्कीम के तहत दी जा रही प्राथमिकता

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

असंगठित क्षेत्र में काम करने वालों को 60 वर्ष के बाद 3,000 रुपये पेंशन, स्कीम से 30 लाख लोग जुड़े। 256 जिलों में 2024 तक जल प्रबंधन। महिलाओं के लिए 'नारी टु नारायणी' का नारा। स्टैंडअप इंडिया स्कीम के तहत महिलाओं, SC-ST को लाभ। सरकार महिला Entrepreneurship को प्रमोट कर रही है। मुद्रा, स्टार्टअप और स्टैंडअप स्कीम के तहत दी जा रही प्राथमिकता। PMAY (Urban) के तहत 4.83 करोड़ लाख में बने 81 लाख घर 47 लाख लोगों को मिले।