x

ना कर्ज होगा सस्ता, ना कम होगी किस्तः RBI ने लगाया 7.5 फीसदी विकास दर का अनुमान

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

RBI ने अगले 2 महीनों के लिए रेपो रेट दर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि RBI ने इस वित्त वर्ष के लिए विकास दर का 7.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है। द्विमासिक मौद्रिक नीति कमेटी ने तीन दिन चली अपनी बैठक के बाद ये फैसला लिया है। फिलहाल रेपो रेट 6.5 फीसदी है। वहीं, रिवर्स रेपो रेट 6.25 फीसदी है।RBI के मुताबिक अगर RBI की दरें घटते ही बैंक आपकी EMI घटा देंगे.महंगाई दर में कमी होने के चलते यह फैसला लिया गया है।