x

ऑनलाइन ग्राहकों के लिए बुरी खबर, अब ना तो मिलेगा कोई डिस्काउंट ना ही मिलेगी समय पर डिलीवरी

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: Flickr

बीते शुक्रवार से लागू हुए FDI के नये नियमों के बाद अब ग्राहकों को ई-कॉमर्स में ना तो जल्दी डिलीवरी मिलेगी न ही ऑफर. इसके साथ ही कस्टमर्स को सामान पहले 1-2 दिन की तुलना में अब कम से कम 4-5 दिनों में प्राप्त होगा. वहीं नये नियम के मुताबिक ई- कॉमर्स साइट्स अब किसी प्रॉडक्ट विशेष की एक्सक्लूसिव सेल भी नहीं चल पाएगी. सूत्रों की मानें तो सबसे ज्यादा असर अमेजन और फ्लिपकार्ट पर पड़ है. कई सेलर्स ने तो प्लेटफॉर्म पर काम करना ही बंद कर दिया है.