महिला ने लुई वितों के कर्मचारियों से गिनवाए 70 लाख रुपये, फिर चली गई वापस
Shortpedia
Content Team
Image Credit: newsbyte
ज्यादातर बड़े ब्रांड के कर्मचारी सम्मान के साथ लोगों का स्वागत करते हैं और खरीदारी में उनकी मदद करते हैं। हालांकि, कुछ ऐसे कर्मचारी भी होते हैं, जो लोगों को गरीब समझकर उनका मजाक बनाते हैं और उन्हें नीचा दिखाते हैं। ऐसे ही अपमान का सामना चीन की रहने वाली एक महिला को करना पड़ा था। हालांकि, इस अमीर महिला ने लुई वितों के कर्मचारियों से बदला लेने के लिए उनसे 70 लाख रुपये गिनवाए और वापस चली गईं।