रस्सी से खेलना पड़ा महंगा, चली गई 10 साल के मासूम की जान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
10 साल के बच्चे को घर में अकेला छोड़ना बच्चे के माता पिता के लिए घातक साबित हुआ। कक्षा 5 में पढ़ने वाले बच्चे ने खेलते खेलते रस्सी से फंदा बना गले में डाला और झूल गया। जिससे बच्चे की मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ बच्चा उस वक्त घर परअकेला था। यह घटना ग्रेटर फरीदाबाद के बड़ौली की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।