पश्चिमी नाइजर के दो गांवों में हुए हमले में 100 लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हाल ही में नागरिक नरसंहारों की एक कड़ी में जिहादी-ग्रस्त तिलबाएरी क्षेत्र पर हमला हुआ। जिसमें आतंकवादियों ने पश्चिमी नाइजर के दो गांवों में लगभग 100 लोगों को मार डाला। पहले दौर के राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम घोषित किए जाने के साथ ही तचोमा बंगौ और जरौमदारेई के गांवों पर शनिवार को ये हमले हुए। तचोमा बंगौ में 70 लोग मारे गए जबकि जरौमदारेई में 30 लोग मारे गए हैं।
