एटीएम से छेड़छाड़ कर बैंकों को करोड़ों की चपत लगाने वाले 16 ठग गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: daily india
एटीएम से छेड़छाड़ कर बैंकों को करोड़ों की चपत लगाने वाला कानपुर का गिरोह गंगटोक में पकड़ा गया। गंगटोक पुलिस ने 16 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें 11 ठग एक ही शहर से हैं। दो आरोपी हरदोई व एक-एक अयोध्या, रायबरेली व राजस्थान का निवासी है। पिछले छह महीने से गिरोह गंगटोक में सक्रिय था। उनके पास से दर्जनों एटीएम कार्ड, पासबुक समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए।