कोझिकोड के थोट्टीपलम में 17 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप, प्रेमी समेत 4 गिरफतार
Shortpedia
Content Team
Image Credit: eastcoastdaily
पुलिस ने थोट्टीपलम में एक दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान सयूज राजीवन, शिबू कुमार, राहुल रवींद्रन और अक्षय पलोली के रूप में हुई है. लड़की को उसका दोस्त पर्यटन स्थल पर ले गया. वहां पहुंचने के बाद उसे नशीला पदार्थ पिला दिया. बेहोशी की हालत में चारों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे घर वापस छोड़ दिया.