जयपुर में योजना भवन की अलमारी से मिले 2.31 करोड़ और 1 किलो गोल्ड बिस्किट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: business today
जयपुर में हाल ही में योजना भवन के आईटी डिपार्टमेंट बेसमेंट में रखी 2 अलमारियां खोलने पर लैपटॉप बैग और ट्रॉली सूटकेस मिला। जिनमें 2.31 करोड़ से ज्यादा कैश,1 किलो गोल्ड बिस्कुट मिला। पैसे के स्रोत की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है और लोगों को हिरासत में लिया गया है। डीजीपी,सीएस,कमिश्नर को देर रात पीसी करनी पड़ी।