पाक से जुड़े 200 किलो हेरोइन के तार, समुद्र के रास्ते भेजी जा रहीं खेपें
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Dainik Jagran
भारतीय समुद्र में मिली 200 किलो हेरोइन का संबंध पाकिस्तान आधारित ड्रग नेटवर्क से है। सामने आया है कि हेरोइन अफगानिस्तान व पाकिस्तान में सक्रिय अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह हाजी सली की है। इसका सरगना मोहम्मद कादर है। ईरान का एक व्यावसायिक जहाज हिंद महासागर में गिरोह के लिए काम करता है। भारतीय नौसेना ने माले से 500 मील दूर 200 किलो हेरोइन बरामद करते हुए 6 ईरानियों को पकड़ा था।