x

2017 में 50 लाख आपराधिक मामले दर्ज, राजधानी में 11% आपराधिक मामले बढ़े

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Shortpedia

एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में 2017 में अपराध के 50 लाख से ज्यादा मामले दर्ज हुए। 2016 के मुकाबले 3.6% आपराधिक मामले बढ़े। 2016 के मुकाबले 2017 में दिल्ली में आपराधिक मामले 11% बढ़े। गुजरात में 6.7%, केरल में 13.1%, MP में 7.6%, महाराष्ट्र में 9.3%, तमिलनाडु में 8.4% और यूपी में 12% आपराधिक मामले सामने आए। 2017 में 5.9% की गिरावट के साथ हत्या के 28,653; जबकि 2016 में 30,450 मामले सामने आए।