हमास के खिलाफ इजरायली हमले में 32 की मौत, लॉड में इमरजेंसी लगी, इजरायल में केरल की महिला की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
उग्रवादी छिपे होने की आशंका को लेकर इजरायल ने गाजा पर हवाई हमले कर दो बहुमंजिला इमारतों को निशाना बनाया। दूसरी तरफ हमास और अन्य सशस्त्र समूहों ने दक्षिणी इजरायल पर 135 से अधिक रॉकेट दागे। झड़प में बच्चों और महिला समेत 32 फलस्तीनियों की मौत हुई। अधिकतर मौत हवाई हमलों से हुई। इजरायल के भी तीन लोग मारे गए। इजरायल में काम करने वाली केरल की एक महिला की मौत भी हमले में हुई।
