ओडिशा में बाइक से घर लौट रहे बीजेपी नेता की हत्या, 4 लोग गिरफ्तार
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
बीते शनिवार की रात कटक जिले के माहांगा में बीजेपी नेता व सालेपुर प्रभारी कुलमणि बराल और उनके सहयोगी दिव्यसिंह बराल की धारदार हथियार से हत्या हुई। मौके पर ही कुलमणि बराल की मौत हुई। वहीं, दिव्यसिंह बराल की मौत अगले दिन कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। मामले में 4 लोग गिरफ्तार हुए। बीजेडी समर्थकों विशेषत: कानून मंत्री पर हत्या के आरोप लगे हैं।
