छत्तीसगढ़ के बीजापुर से 5 किलो IED बरामद, सुरक्षा बलों को मारने की थी साजिश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: mati ki mahima
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आज सुरक्षाबलों को 5 किलो आईईडी मिला। जानकारी के मुताबिक, आईईडी फुंडरी में इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल के पास मिला है। ये आईईडी सुरक्षाबलों को मारने लिए के लिए प्लांट किया गया था। बीजापुर के थाना नेलसनार क्षेत्रांतर्गत सीआरपीएफ 165 बटालियन एवं जिला बल की संयुक्त पार्टी को सूचना मिली थी कि बंगोली निर्माणाधीन इंद्रावती पुल के पास नक्सलियों ने प्रेशर आइईडी लगाया है।