यमन के मारिब पर हुती विद्रोहियों के हमले में 65 लोगों की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: AFP
हाल ही में यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा मारिब पर किए गए हमले में 65 लड़ाके मारे गए। गठबंधन के हवाई हमलों में दर्जनों लड़ाकों को खोने के बावजूद ईरान समर्थित विद्रोहियों ने रणनीतिक शहर के दक्षिण में सरकार समर्थक पदों पर हमला किया। जून के बाद से, मारिब पर हूती विद्रोहियों का ये पहला बड़ा हमला था। तीन दिनों के संघर्ष में दोनों पक्षों के 111 लड़ाके मारे गए।
