कोलंबिया की जेल में वायरस की अफवाह पर मची भगदड़; 23 मरे, 83 घायल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
कोलंबिया में बोगोटा की जेल में कोरोनोवायरस फैलने की अफवाह से मची भगदड़ के दौरान जेल तोड़कर भागने की कोशिश में 23 मरे और 83 घायल हुए। इससे पहले सामने आए जेल के कई वीडियो में कैदियों ने दावा किया था कि उन्हें कुत्तों की तरह रखा जा रहा है। हालांकि, न्याय मंत्री मार्गरिटा कैबेलो ने संक्रमण फैलने की अफवाह को घटना की वजह मानने से इनकार कर दिया है।
