93 औरतों का किया था कत्ल, तड़प-तड़पकर मरा US का सबसे खतरनाक सीरियल किलर Samuel Little
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
अमेरिका के सबसे खतरनाक सीरियल किलर सैमुअल लिटिल की बुधवार को जेल में तड़प-तड़पकर मौत हो गई. लिटिल की उम्र 80 वर्ष थी और वो डायबिटीज, हार्ट जैसी कई अन्य बीमारियों से पीड़ित था. अधिकारियों के अनुसार, सैमुअल लिटिल ने 30 साल की उम्र में ही 93 महिलाओं की हत्याएं की थी. ये इतनी निर्मम तरीके से की गई थी कि 50 साल बीत जाने के बाद भी पुलिस पीड़ितों की पहचान नहीं कर पाई है.