ईश निंदा को लेकर पाक के हिंदू मंदिर में कट्टरपंथियों ने किया हमला, 218 खिलाफ दंगा भड़काने को लेकर FIR दर्ज
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
सोमवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोतकी इलाके में कट्टरपंथियों ने एक मंदिर में जमकर तोड़फोड़ की. इस दंगे को लेकर देर शाम को 218 दंगाइयों के खिलाफ मंदिर सहित संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर 3 मामले दर्ज किए गए. दरअसल यह विवाद एक हाईस्कूल के हिंदू प्रिंसिपल पर ईश निंदा के झूठे आरोपों से शुरु हुआ. जब इसकी खबर कट्टरपंथियों को लगी तो उन्होंने स्कूल और मंदिर पर हमला बोला दिया.