दरगाह के एक खादिम ने की नूपुर शर्मा की गर्दन के बदले घर देने की पेशकश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
अजमेर की हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के एक खादिम ने एक वायरल वीडियो में कहा है कि जो नूपुर शर्मा की गर्दन लेकर आएगा, वह उसे अपना मकान सौंप देगा। अजमेर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया। खादिम वीडियो में नूपुर को गोली मारने की बात कह रहा है। वीडियो दो-चार दिन पुराना है। सलमान नामक ये खादिम दरगाह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया गया है।